टेबल फॅन के शोर को कैसे ठीक करें: आसान टिप्स और ट्रिक्स

टेबल फॅन के शोर को कैसे ठीक करें

टेबल फॅन के शोर को कैसे ठीक करें : टेबल फॅन हर घर में used होता है, और  जब उसमें कुछ शोर सुनाई देता है तब हम घबरा जाते है की, कहीं हमारा फॅन ख़राब ना हो जाएँ? यह सोचकर इसे ठीक करने के लिए किसी रिपेयर की दूकान में ले जाते है और हमारे जानकारी का अभाव को देखकर रिपेयरवाला इसका फायदा उठता है और हमसे ज्यादा पैसे ऐंठ लेता है। 

लेकिन बात होती है जरासी, जो आप अपने घर पर ही ठीक कर सकते है, वह भी आसानी से। 

तो आज हम यही बात करेंगे। हमारे घरमें जो टेबल फॅन है उसमे होनेवाला शोर हम अपने घर पर ही ठीक कर सकते है। 

टेबल फैन के शोर को कैसे कम करें
टेबल फॅन के शोर को कैसे ठीक करें

तो चलो टेबल फॅन के शोर को कैसे ठीक करें ? यह जान लेते है।

१) सब से पहले देखें कि क्या फॅन का कोई बोल्ड दिला तो नही हो गया है। ऐसी कोई चीज जो अच्छी तरह से फीट नहीं है, ऐसा अगर आप देखते है तो एक बार गौर से फॅन शुरू करके चेक करें की पंखे में होनेवाला शोर इसी चीज केर कारन है।  फिर वह चीज एक बार अच्छे से टाइट कर लें और फिर पंखे को शुरू कर के देखें की पाने में होनेवाला शोर बंद हुआ या नहीं।

२) अगर फिर भी शोर ठीक नही होआ तो अपने पंखे के ब्लेड चेक करें, देखें क्या ब्लेड पर मिटटी जम तो नही गयी है । पंखे की ब्लेड के किनारे पर मिटटी जम जाती है जिससे पंखे में असंतुलन पैदा होता है। और यही असंतुलन पंखे में शोर का कें हो सकता है। इसलिए आप अपने टेबल फॅन के ब्लेड साफ कर लें।

साथ ही पंखे में लगे ब्लेड ठीक से चेक करें, क्या पंखे में लगे ब्लेड्स सही है? या उसमें किसी तरह का असंतुलन आप देखते है, अगर ऐसा है तो उसे तुरंत बदल दें।

३) अगर आपके पंखे को काफी दिनों से सर्विसिंग नहीं की है तो आपके पंखे में शोर आना एक आम बात है, क्यों की, पंखें में लगे बेअरिंग में मौजूद लुब्रिकेंट समाप्त हो जाता है और इसी कारन पंखे में लगे बेअरिंग काफी ज्यादा शोर करते है। अमूमन यही रीज़न सब से ज्यादा पाया जाता है।  अगर ऐसा है तो अपने पखे के कवर को खोल कर पंखे में लगे बेअरिंग को अच्छे से लुब्रिकेंट करें।

बियरिंग्स को समय-समय पर लुब्रिकेट करने से घर्षण कम होता है और शोर भी कम हो जाता है। लुब्रिकेशन के लिए हल्के तेल का उपयोग करें।

साथी अगर आपके पंखे का बेअरिंग ख़राब हो तो भी पंखा ज्यादा शोर करता है, अब आप को  इसे बदलने की जरूरत होती है। यह आसानी से घर पर बदला जा सकता है।

४) अगर आपके पंखे में बुश लगे है और बुश और साफ्टीन में जरा भी गॅप है तो यक़ीनन आपका पंखा शोर करेगा, साथ ही हवा भी काफी कम फेंकेगा। ऐसेमें आपको बुश बदलने की जरूरत होगी।  या कभी-कभार आपको रोटर के साफ्टीन को भी बदलने की जरूरत पड सकती है। ऐसे में आपको रिपेयर की दुकान में जाकर  ही उसे ठीक करवाना है।

अगर आपके पंखे में ऐसा सिस्टम है जहाँ आप अपने पंखे के बुश आसानी से बदल सकते है तो आप यह भी अपने घर पर ही ठीक कर सकते है।

५) फॅन के बेस और स्टैंड को जांचें भी कर लें,  फॅन का बेस और स्टैंड स्थिर होना चाहिए। यदि यह हिल रहा है, तो यह शोर जरुर करता होगा ऐसे में  इसे सही जगह पर सेट करें या फर्श पर रबर मैट का उपयोग करें।

संबोधन

अगर आपका फॅन अच्छे से घूम रहा है और ज्यादा शोर कर रहा है तो आप इस तरह हम अपने घर के टेबल फॅन में आनेवाले शोर को चेक करके आसानी से ठीक कर सकते है और अपने पैसे बचा सकते है।

Leave a Comment